RR vs MI, IPL 2020:Kartik Tyagi dismisses Quinton De Kock to claim his first wicket| वनइंडिया हिंदी

2020-10-06 8

Kartik Tyagi struck in the fifth over to break Mumbai Indians’ 49-run opening stand by removing Quinton de Kock (23). Ankit Rajpoot turned out tobe expensive as he leaked 25 runs in his first two overs. MI posted 57 runs in the first power play, at a loss of 1 wicket against Rajasthan Royals. Earlier, MI won the toss and elected to bat first.

कार्तिक त्यागी, नाम याद रख लीजिये. टीम इंडिया का भविष्य है ये गेंदबाज. अभी से ही योर्कर किंग कहा जाने लगा है, और आने वाले समय में कहर ढाने वाला है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ का ये लड़का, एक किसान का बेटा. आज आईपीएल में डेब्यू किया. और पहले ही ओवर में एक बड़ी सफलता पाई. कार्तिक त्यागी ने क्विंटन डी कॉक को आउट किया. शानदार तरीके से डी कॉक को अपनी जाल में फंसाया. राजस्थान रॉयल्स ने मौका दिया. और कमाल कर दिया. मुंबई इंडियंस की पहली पारी के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर कार्तिक त्यागी ने डी कॉक को आउट किया.

#KartikTyagi #RajasthanRoyals #IPL2020